Bigg Boss S14 Promo: Bigg Boss 14 का आज का episode काफी धमाकेदार होने वाला है। सभी घरवालों को आज Captaincy Task में अपनी दावेदारी जीतने का मौका मिलने वाला है। इस Task में सभी घरवाले को टीमों में बांटा गया है। एक तरफ Rubina Dilaik की टीम है तो दूसरी तरफ Jasmin Bhasin की टीम, Captaincy Task में BB House के दो सबसे अच्छे दोस्त Jasmin Bhasin और Rubina Dilaik एक दूसरे के खिलाफ नजर आने वाले हैं। Captaincy Task में दोनों को अपना पक्ष रखना है और Captain Kavita Kaushik को अंतिम फैसला लेना होगा। आपको बता दें कि, कल Bigg Boss ने Captain Kavita Kaushik को एक task दिया था। जिसके तहत वो घर में Rules तोड़े सदस्य को अनुशासन में लाने के लिए उनका निजी सामान को बाहर रखे डस्टबिन में रख सकती हैं। डस्टबिन में रखा हुआ सामान फिर किसी भी घरवालों को नहीं मिलेगा। Kavita कैप्टन होने के नाते किसी भी घर वाले का निजी सामान डस्टबिन में रख सकती हैं। Kavita ने अली का सामान उठाकर डस्टबिन डाल देती हैं। इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो जाती है। बहस के दौरान कविता, अली से कहती हैं कि वो ‘उनकी बाप हैं’। बस फिर क्या था अली बात पर घर में बवाल मचा देते हैं। अली कहते हैं ‘तेरी औकात नहीं है मेरा बाप बनने की, ये मेरे बाप का नाम कैसे ले रही है।’ अली ने इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने ने ऐलान कर दिया कि वो इस Task को नहीं होने देंगे। अली बाहर जाते हैं डस्टबिन को किक मारते हैं। Aly हिंसक हो जाते है, जिससे Kavita घायल हो जाती है। इसके बाद Kavita भी गुस्सा हो जाती हैं और बिग बॉस को इस मामले में बीच में आने के लिए कहती हैं। साथ ही वो टास्क करने से साफ मना कर देती हैं। Kavita गुस्से में भूख हड़ताल करती हैं और अपना माइक भी हटा देती हैं। वहीं इसके बाद Kavita जैस्मीन से भी भिड़ जाती हैं। वहीं कुछ देर बाद Bigg Boss अली के हिंसक बतार्व पर उन्हें सजा देते हैं। अली अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। बता दें कि एली और कविता आमने सामने आ चुके हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Bigg Boss S14 Promo: एजाज, निक्की, राहुल ने एक-दूसरे के साथ Bad Memory को किया नष्ट- Watch Video
Bigg Boss 14: Challenger बन Aly Goni फिर से करेंगे BB House में Entry – Watch Video
Bigg Boss Promo Today : खाना बनाने को लेकर Rubina Dilaik और Rahul Vaidya आपस में भिड़े – watch video
Bigg Boss S14 Promo: अली के बाद कविता कौशिक भी BB House से बेघर – Watch Video