Bihar Vidhan Sabha Speaker Election: बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए आज विधानसभा सत्र के दौरान हुए चुनाव में BJP नेता और NDA के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को नया विधानसभा स्पीकर चुना गया है। विजय कुमार को कुल 126 वोट मिले। जबकि महागठबंधन उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को केवल 114 वोट मिले। आपको बता दें कि सदन में मचे हंगामे के बाद कुल 240 सदस्यों ने वोटिंग की। इस हंगामे के बीच विजय कुमार सिन्हा को स्पीकर चुने जाने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। स्पीकर पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया, जिसके बाद एक-एक कर सीएम, उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और सभी पार्टी के विधायक दल के नेता ने विजय कुमार को बधाई दी। बता दें इस पद के लिए एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा और महागठबंधन उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी मैदान में थे। आपको बता दें कि विजय कुमार सिन्हा बिहार के चर्चित चेहरों में से एक हैं। वह इससे पहले बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री रह चुके हैं। इस बार वह लखीसराय से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गये हैं। 54 साल के विजय कुमार सिन्हा भूमिहार समाज से आते हैं। पहले के विधानसभा स्पीकर विजय कुमार चौधरी भी इसी समाज से आते थे। पिछले कार्यकाल में विजय कुमार सिन्हा ही वो मंत्री थे जिन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी के एक कद्दावर नेता और मंत्री पर सवाल उठाए थे। उससे पहले बिहार बीजेपी में सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री रहते किसी ने ऐसा करने की हिम्मत नहीं की थी। कहा जाता है कि इसके बाद उनके विभाग के सचिव का तबादला बगैर उनकी राय लिए कर दिया गया था। लेकिन उस समय JDU सरकार में बड़े भाई की भूमिका में थी इसलिए विजय सिन्हा चुप थे। लेकिन इस समय समीकरण और समय दोनों ही बदल गए हैं।
Lalu Yadav Health Update: लालू यादव से मिलने RIMS Ranchi पहुंचा पूरा परिवार- Watch Video
नीतीश सरकार का ऐलान, सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी तो होगी कार्रवाई, तेजस्वी ने किया पलटवार
Weather forecast: कोहरे से ढका उत्तर भारत, बिहार के 15 जिलों में Cold Day अलर्ट – Watch Video
बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर Nitish Kumar बोले- जंगलराज भूल गए क्या – Watch Video