Bird Flu In India Update: देश में कोरोना महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब देश पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। देश के कई में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। फिलहाल, देश के 6 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं। Rajasthan, Gujarat Madhya Pradesh, Punjab, Himachal Pradesh और Kerala में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। सबसे पहले बर्ड फ्लू के मामले Rajasthan में सामने आए थे। अब केंद्र सरकार भी ऐक्शन नजर आ रही है। केंद्र सरकार ने पशुपालन और डेयरी विभाग ने साथ मिलकर बर्ड फ्लू के खिलाफ काम कर रहे हैं। दोनों विभाग ने मिलकर दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम से राज्यों द्वारा बर्ड फ्लू के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों पर नजर रखी जाएगी।
केरल सरकार ने बर्ड फ्लू को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। केरल के कोट्टायम और अलप्पुझा में कई सारे बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर और कर्नाटक के बंगलुरु में चिकन और अंडे की दुकाने बंद रहेंगी। बर्ड फ्लू के चलते हरियाण में 1 लाख से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई है। बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने मछली, मुर्गे, अंडों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पोंग बांध झील में प्रवासी पक्षियों मृत पाए गए। जांच के बाद पता चला है कि इन पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। वहीं राजस्थान में भी कई जिलों में पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं।
भारत पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में बर्ड फ्लू के कारण कई कौओं की असमान्य मौतें हो गईं। जांच में कौओं के अंदर एवियन इंफ्लुएंजा होने की पुष्टि की गई है। राजय सरकारों ने अलर्ट जारी करने के साथ स्थिति पर काबू पाने के कई कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं बिहार, झारखंड में अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि, इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाली इस बीमारी मनुष्य भी प्रभावित हो सकते है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Bird Flu Outbreak: एक्सपर्ट से जानें क्या अंडा और चिकन खाने से फैल सकता है बर्ड फ्लू ? – Watch Video
Bird Flu in Delhi: अंडा और चिकन रेस्टोरेंट में ग्राहकों को परोसा तो होगी कार्रवाई – Watch Video
Bird Flu Updates: संकट में Poultry Business, 50 प्रतिशत तक गिरा कारोबार- Watch Video
Bird Flu in India: Delhi समेत इन राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि- Watch Video