Bird Flu Updates: भारत में अभी कोरोना का कहर कम भी नही हुआ था कि अब देश में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश के कई राज्य में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। फिलहाल, देश के 7 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं। Rajasthan, Gujarat, Madhya Pradesh, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh और Kerala में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं अब कानपुर चिड़ियाघर को बर्ड फ्लू वायरस मिलने के बाद सील कर दिया गया है
फिलहाल तो दिल्ली में अभी तक बर्ड फ्लू के केस की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू को लेकर पहले ही अलर्ट हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की है। सीएम ने बताया कि, “अभी तक हम 104 सैंपल उठा चुके हैं और जालंधर लैब में भेजे हैं। अभी तक बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं पाया गया है। परसों तक लैब से रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।”
सबसे पहले बर्ड फ्लू के मामले Rajasthan में सामने आए थे। इसी बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है, अभी तक बर्ड फ्लू के लक्षण इंसानों में नहीं पाए गए हैं। वहीं अब केंद्र सरकार भी ऐक्शन नजर आ रही है। केंद्र सरकार ने पशुपालन और डेयरी विभाग ने साथ मिलकर बर्ड फ्लू के खिलाफ काम कर रहे हैं। दोनों विभाग ने मिलकर दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम से राज्यों द्वारा बर्ड फ्लू के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों पर नजर रखी जाएगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…