BJP Foundation Day: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 41वां स्थापना दिवस मना रही है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले सभी नेताओं को नमन किया और बीजेपी सदस्यों को इस मौके पर बधाई दी। इस दौरान पीएम ने कार्यकर्ताओं को विपक्ष द्वारा 'फैलाए जा रहे भ्रम' सतर्क रहने की सलाह दी। साथ ही पीएम ने देश के छोटे किसानों, रेहड़ी वालों व महिलाओं के लिए शुरू की गई कई योजनाओं का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “हम खुले दिल से, भाजपा के घोर विरोधी रहे व्यक्तित्वों का भी सम्मान करते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं। भारत रत्न से लेकर पद्म पुरस्कार, इसका उदाहरण हैं। पद्म पुरस्कारों में हमने जो बदलाव किए हैं, वो तो अपने आप में पूरी एक गाथा है। हमारे जो संस्कार हैं, हम राजनीतिक छुआछूत में विश्वास नहीं करते। इसलिए हम सरदार पटेल को समर्पित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर गर्व करते हैं। इसलिए हम बाबा साहेब के लिए पंचतीर्थ का निर्माण कर गर्व करते हैं।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की शक्ति है कि हम वो स्वप्न पूरा कर पाएं। अनुच्छेद 370 हटाकर कश्मीर को संवैधानिक अधिकार दे पाएं। डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी, राजमाता सिंधिया जी, ऐसे अनगिनत महान व्यक्तित्वों को भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की तरफ से मैं श्रद्धांजलि देता हूं, श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…