नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 46 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बीच भी किसानों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। किसानों और सरकार के बीच 8वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही है। इसी बीच देशभर में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी नेता मदन दिलावर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ''कुछ तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं। ये तथाकथित किसान किसी भी आंदोलन में भाग नहीं ले रहे हैं। ये आराम के लिए चिकन बिरयानी और ड्राई फ्रूट्स का आनंद ले रहे हैं। यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है।''
देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल तो दिल्ली में अभी तक बर्ड फ्लू के केस की अब तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दिल्ली सरकार बर्ड फ्लू को लेकर पहले ही अलर्ट हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की है। सीएम ने बताया कि, “अभी तक हम 104 सैंपल उठा चुके हैं और जालंधर लैब में भेजे हैं। अभी तक बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं पाया गया है। परसों तक लैब से रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।”
सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर सूचना-आदान प्रदान करने के लिए एक हेल्प लाइन नंबर 011- 23890318 जारी किया जा चुका है। वहीं दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला ते हुए गाजीपुर मुर्गा मंडी को सरकार ने 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली में बाहर से भी मुर्गा-मुर्गी लाने पर रोक लगा दी गई है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में जितने भी बर्ड मार्केट, वाइल्ड लाइफ संस्थान, जल निकाय पर वेटनरी अधिकारी निगरानी रख रहे हैं। इन सभी टीमों को पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर, शक्ति स्थल झील, संजय झील, भलस्वा झील, दिल्ली जू पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…