BMC files complaint against Sonu Sood : लॉकडाउन के दौरान गरीबों और बेसहाराओं की मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने आज मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है। मुलाकात के पीछे की वजह बताई जा रही है कि बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज सोनू ने एनसीपी चीफ से मुलाकात की है। सोनू पर आरोप है कि उन्होंने छह मंजिला आवासीय इमारत को बिना अनुमति के Hotel में तब्दील किया है। बीएमसी ने कहा कि है सोनू ने इसके लिए किसी भी तरह की permission नहीं ली है।
हालांकि, इस मुलाकात पर अभी तक कोई अधिकारीक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन दोनों की मुलाकात ऐसे समय हुई है जब बीएमसी ने सोनू सूद को नोटिस जारी किया है। वहीं बीएमसी का कहना है कि इमारत के हिस्से को बढ़ाने, बदलाव करने के लिए पहले permission लेनी होती है। लेकिन सोनू ने ऐसा नहीं किया है। ह।बीएमसी ने अपनी शिकायत में कहा है, 'यह पाया गया है कि सोनू सूद ने खुद ही जमीन के इस्तेमाल में बदलाव किया है। इसके अलावा तय प्लान से अतिरिक्त निर्माण कराते हुए रिहायशी इमारत को रेजिडेंशियल होटल बिल्डिंग में तब्दील कर लिया है। इसके लिए उन्होंने अथॉरिटी से जरूरी तकनीकी मंजूरी भी हासिल नहीं की है।' वहीं सोनू सूद ने इस मामले पर सफाई दी है कि, उन्होंने यूजर के बदलाव के मामले में BMC से इजाजत ली थी और अब वो महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने इंतजार कर रहे हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
NEET JEE Exams टालने पर Sonu Sood की PM Modi से अपील- Watch Video
Sonu Sood प्रवासी मज़दूरों को काम देने के साथ Noida में रहने का इंतजाम- Watch Video
Sonu Sood ने बताया- हर दिन कितने लोग करते हैं मदद की अपील, शेयर किया आंकड़ा- Wath Video
Happy Birthday Sonu Sood : Sonu Sood है Real Life के हीरो, लॉकडाउन में जीता सबका दिल- Watch Video