Budget 2021: बजट 2021 इस साल बिल्कुल अलग होने वाला है। सालों से चली आ रही परंपरा इस साल टूटेगी। केंद्र सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है जो कि पेपर पर नहीं छपेंगे। ये paperless होगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार सेंट्रल बजट के कॉपी प्रिंट नहीं होंगे। अब तक हर साल इन्हें प्रिंट कराया जाता था।
एएनआई की खबर के मुताबिक, 'वित्त मंत्रालय की ओर से उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया गया है, जिसमें कहा गया था कि इस साल हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा।' कोरोना महामारी की वजह से वित्त मंत्रालय ने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस में एक साथ 100 लोगों को साथ में नहीं रखा जा सकता है। इसी कारण इस साल बजट पेपर नहीं छपेंगे। इसकी जगह एक कॉमन लिंक बनाया जाएगा जिससे सभी सांसद और लोग बजट को पीडीएफ फॉरमेट में देख पाएंगे।
आपको बता दें कि हलवा सेरेमनी की मान्यता ये है कि भारत में हर शुभ काम को करने से पहले कुछ मीठा खाना होता है। इसके साथ ही भारतीय परंपरा में हलवे को काफी शुभ माना जाता है। इसीलिए बजट जैसे बड़े इवेंट्स के लिए दस्तावेज़ों को छापने से पहले ये सेरेमनी की जाती है।