CBSE Exam 2020-21: 10 व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा कब होगी ये सवाल हर छात्र के मन में अब है। अब इसी से जुडी खबर आई है कि अखिल भारतीय अभिभावक संघ(AIPA) ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सुझाव कि सीबीएसई की कक्षा 10 व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 मई महीने में कराई जाएं बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ दिन पहले अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों से सुझाव मांग था कि बोर्ड परीक्षा और कैसे कराई जांए। उसी के जवाब मे AIPA ने अब सामने आया है। AIPA ने अपने सुझाव में कहा है कि कोरोनावायरस के कारण सभी स्कूल बंद हैं और इस दौरान बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है। इसे देखते हुए 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को मई 2021में कराया जाए। AIPA ने अपने पत्र में कहा कि, अगर परीक्षा मई में होती है तो छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी के लिए और अधिक समय मिल जाएगा। वहीं अन्य कक्षाओं के छात्रों को बिना किसी घरेलू बोर्ड परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नति किया जाए। देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 94 लाख के पार पहुंच चुके पिछले 24 घंटे में कोरोना 38,772 नए मामले सामने आए हैं जबकि 45,333 मरीज ठीक हो गए और 443 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,37,139 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 30 नवंबर तक 14,03,79,976 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,76,173 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,31,692 हो गए हैं, जिनमें 4,46,952 लोगों का उपचार चल रहा है 88,47,600 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
JNU Reopen 2021: 4th Year छात्रों के लिए 1 फरवरी से खुलेगी University- Watch Video
GK Quiz on Current Events based on 14th January 2021- Watch Video
CTET Admit Card 2021: CTET Admit Card 2021 released, download it from ctet.nic.in
Tamilnadu School Reopen 2021: 19 जनवरी 2021 से Tamilnadu 10वीं-12वीं के खुलेंगे स्कूल- Watch Video