Chief Guest of Republic Day 2021 in India: सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी 26 जनवरी को भारत के राष्ट्रय त्योहार गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो पीएम कार्यालय से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय मूल के संतोखी इस परेड में शामिल हो सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 09 जनवरी को 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को डिजिटली संबोधित किया था। इस सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि के रूप में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को आमंत्रण दिया गया था।
दरअसल, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन 2021 के गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि को तौर पर शामिल होने वाले थे। लेकिन वहां कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप के कारण उन्होंने भारत की यात्रा रद्द कर दी थी। इसके बाद से ही केंद्र सरकार गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि की तलाश में लगी है।
09 जनवरी को जब पीएम नरेंद्र मोदी ने जब 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटली संबोधित किया था। उस समय इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को आमंत्रण भेजा गया था। इस दिन मुख्य संबोधन उन्होंने ही दिया था। इसकी खास बात ये थी कि सूरीनाम ने अपना संबोधन भोजपुरी में शुरू किया था। उन्होंने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, मेरे प्यारे प्यारे भारतीय प्रवासी भईया और बहना लोगन, हमार ओर से आप लोगों को राम जोहार पहुंचे। का हाल बा? हमार देश सूरीनाम आप सब लोगों को अभिनंदन प्रस्तुत करिला"।
Naya Bharat: COVID-19 का Automotive Business पर क्या असर पड़ेगा, जानें Veejay Nakra से - Watch Video
Tejas Fighter Jets: Rajnath Singh बोले Tejas Deal से मिलेंगी 50 हजार Jobs, जानें कैसे- Watch Video
तमिलनाडु चुनावी अभियान शुरू, PM Modi ने दी Pongal की बधाई, राहुल ने देखा Jallikattu – Watch Video
Dhaakad First Look: Kangana Ranaut Starring ‘Dhaakad’ first look poster out.
Shubh Griha Pravesh Muhurat in 2021: अगले साल इन शुभ मुहूर्त में करें नए घर में प्रवेश