Churu Truck Accident: चूरू जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 अन्य लोगों की मौत हो गई है। जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। इस दुर्घटना में जितने लोगों की मौत हुई वो सभी हरियाणा के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को वहीं के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। बता दें कि ये हादसा चलते ट्रक के टायर फटने की वजह से हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, हादसा 21 फरवरी को देर शाम तारानगर-सरदारशहर रोड पर बुचावास गांव के पास हुआ है। दरअसल चलते हुए ट्रक का टायर अचानक से फट गया है। जिसकी वजह से अनियंत्रित हो गया था फिर सामने से आ रही पिकअप को उलटी तरफ जाकर टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 महिलाओं सहित 4 अन्य लोगों की मौत हो गई है। जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। इस पिकअप में राजस्थान के 4 लोगों के बाकि सभी हरियाणा के बताए जा रहे हैं।
इस पिकअप में सवार लोग चूरू के ददरेवा से रूपलीसर की ओर जा रहे थे। इनमें से 4 लोग ददरेवा के थे और बाकि सभी लोग हरियाणा के रहने वाले थे। हादसे की जानकारी मिलते ही भालेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 12 साल के एक बच्चे और एक अन्य घायल, दोनों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया।