Citroen C5 Aircross Review in Hindi : Citroen जो फ्रेंच कार निर्माता कंपनी है। 1919 से इस क्षेत्र में काम कर रही है। 100 सालों से लंबे इतिहास में कंपनी ने दुनियाभर में अपना विस्तार किया है। अब यह Citroen भारतीय कार बाजार में अपने नए लक्ष्य की खोज कर रही है। Citroen कंपनी भारत में अपनी पहली कार C5 एयरक्रॉस प्रीमियम SUV ला रही है। Citroen कंपनी पिछले साल ही भारतीय बाजार में उतरने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते एक साल की देरी के साथ Citroen अपनी पहली कार भारतीय बाजार में उतार रही है।
भारत में Citroen कंपनी की एसयूवी C5 Aircross दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। C5 Aircross Feel और Shine वैरिएंट होंगे। इन कार को भारत में ला मैसन सिट्रोएन डीलरशिप के माध्यम से सेल किया जाएगा। वहीं कार के साथ 3 साल / 1 लाख किमी की वारंटी मिलेगी।
सबसे Citroen C5 के लुक की बात करते हैं। इस कार का लुक काफी हद तक आपको इसके ग्लोबल मॉडल की याद दिलाता है। इसके इंटीरियर में टॉप क्वालिटी मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंटीरियर दिखने काफी शानदार है। कपड़े के साथ-साथ एक स्पेशल ग्रे लेदर का यूज किया है। जो कार को अंदस से काफी आकर्षक बनाता है। कार में एयर कॉन वेंट्स के अनूठे डिजाइन के स्टीयरिंग का बड़े बटन का यूज किया गया है।
फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी ने इस कार में 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कंपैटिबल है। कार में पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा। इसके अलावा डुअल टोन डैशबोर्ड फिनिश के साथ डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्राइवर सीट मसाजर जैसे कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिलता है।
इस कार के इंजन की बात करें तो, Citroen C5 Aircross में 0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजना बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कार एक लीटर ईंधन में 18.6 किमी का माइलेज देती है। इसके साथ ही कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। Citroen C5 Aircross के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video….