Night Curfew in Punjab: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब में दूसरी लहर की आशंका के बीच सीएम कैप्टन अमरिंदर ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। 25 नवंबर को जारी आदेश के मुताबिक यहां सभी कस्बों में 1 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू प्रभावी हो जाएगा। वहीं सामाजिक दूरी का उल्लंघन और मास्क न पहनने पर अब यहां दोगुना जुर्माना देना पड़ेगा। यहां के सभी होटल और रेस्टोरेंट रात 9:30 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा होगी। कोरोना के बचाव की गाइडलाइन का उल्लघंन करने वालों पर अब 500 की जगह 1000 रुपये जुर्माना देना लगेगा। आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले 92 लाख के पार पहुंच चुके पिछले 24 घंटे में कोरोना 44,376 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37,816 मरीज ठीक हो गए और 481 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,34,699 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 24 नवंबर तक 13,48,41,307 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 11,59,032 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 92,22,217 हो गए हैं, जिनमें 4,44,746 लोगों का उपचार चल रहा है 86,42,77 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।