त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए लेकर चर्चा में रहने वाले सीएम बिप्लब ने दावा किया है कि बीजेपी ना केवल देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी सरकार बनाने की योजना बना रही है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में BJP के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की योजना नेपाल और श्रीलंका में भी बीजेपी की सरकार बनाने की है।
सीएम बिप्लब ने 2018 में अमित शाह के साथ बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि, “हम अतिथिगृह में बात कर रहे थे तब अजय जम्वाल ने कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाई। जवाब में अमित शाह ने कहा कि अभी श्रीलंका और नेपाल बाकी है। हमें पार्टी का विस्तार करना है। हमें श्रीलंका और नेपाल में सरकार बनाने के लिए पार्टी का विस्तार करना है।”
सीएम बिप्लब ने आगे कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। "भाजपा केरल में हर पांच साल में वाम दलों और कांग्रेस के बीच सरकार बदलने की प्रवृत्ति को बदलेगी और दक्षिणी राज्य में विजेता के रूप में उभरेगी।" सीएम बिप्लब ने कहा पश्चिम बंगाल जल्द चुनाव होने वाले हैं। इस बार तृणमूल कांग्रेस पराजित होगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Coronavirus India Update: केंद्रीय मंत्री Sadananda Gowda कोरोना संक्रमित- Watch Video
जाट समुदाय पर दिए विवादित बयान पर AAP ने मांगा त्रिपुरा CM Biplab Deb का इस्तीफा
Coronavirus Update: COVID-19 संकट पर PM Modi की सरपंचों से चर्चा, देखें देश-दुनिया का पूरा अपडेट
Tripura Coronavirus Update: गोवा, मणिपुर के बाद कोरोना फ्री हुआ त्रिपुरा - Watch Video
Arun Jaitley Demise: गृहमंत्री अमित शाह समेत BJP दिग्गजों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि