Co-WIN App: साल 2021 के शुरू होते ही कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। वहीं कोविड वैक्सीन की गुड न्यूज भी सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार DCGI ने कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर दे दी है। इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' के आपात इस्तेमाल के लिए DCGI से सिफारिश की थी। इसके साथ ही मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी भी मिल गई है। ऐसे में लोगों तक इस वैकसीन पहुंचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐप जारी किया है। वैक्सीनेशन के लिए CoWIN नाम की ऐप से वैक्सीन डिलीवरी की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
कोरोना वैक्सीन के वितरण की निगरानी, डाटा रखने इसके साथ-साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकृत करवाने के लिए CoWin से डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया है। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। बता दें कि अभी ये ऐप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। यूजर रजिस्ट्रेशन डेटा के ऐप पर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को जानकारी दी जाएगी कि वो किस लोकल अथॉरिटी में कोरोना का टीका लगवा सकता है। अभी तो आप इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही ये ऐप गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगी, फिर आप इसे डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
वहीं देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 18,088 नए मामले सामने आए हैं जबकि 21,314 मरीज ठीक हो गए और 264 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 5 जनवरी तक 17,74,63,405 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 9,31,408 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,74,932 हो गए हैं, जिनमें 2,27,546 लोगों का उपचार चल रहा है। 99,97,272 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।