Coronavirus cases in Greater Noida's: दुनियाभर में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर है। कई देशों में लॉकडाउन जारी है। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत में भी लॉकडाउन का चौथा चरण शुरु हो गया है। यह 31 मई तक जारी रहेगा। इस बीच ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो की एक फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कंपनी ने बताया कि जब तक उसके सभी 3,000 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, फैक्टरी में काम बंद रहेगा। बता दें कि यहां 8 मई से दोबारा काम शुरू हुआ था।