Coronavirus India Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। देश में कोरोना के मामले लगातार 5वें दिन 40,000 सेज्यादा सामने आए।132 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 47 हजार से नए कोरोना के मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 17 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 47,262 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 23,907 मरीज ठीक हो गए और 275 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,60,441 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 21 मार्च तक 23,64,70,546 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 10,25,628 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं, जिनमें 3,68,457 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,12,05,160 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक COVID-19 Vaccine की 5,08,41,286 खुराकें दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को ऐलान किया कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का टीका की भरपूर मात्रा उपलब्ध है। मेरी सभी नागरिकों से गुजारिश है जो 45 साल से ऊपर के है वह वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टर करें। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…