Coronavirus Haryana Wedding Guidelines: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले 91 लाख के पार पहुंच चुके हैँ। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरह शादी में मेहमानों की संख्या सीमित कर दी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अब गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार में शादीयों में मैरिज हॉल में 50 लोग, तो वहीं खुले 100 लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं आज कोरोना के बढ़ते मामलो पर आज पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, 'हमें सामान्य जनता को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए रणनीति तैयार करने को कहा गया है। सभी को एक ही बार में वैक्सीन दे पाना संभव नहीं है। पहले फेज में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही उन लोगों को वैक्सीन मुहैया कराया जाएगा, जिन्हें इसकी जरूरत सबसे ज्यादा होगी।' देश में कोरोना के मामले की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 91 लाख के पार पहुंच चुके पिछले 24 घंटे में कोरोना 37,975 नए मामले सामने आए हैं जबकि 42,314 मरीज ठीक हो गए और 480 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,34,218 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 23 नवंबर तक 13,36,82,730 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 10,99,545 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91,77,841 हो गए हैं, जिनमें 4,38,667 लोगों का उपचार चल रहा है 86,04,955 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….