Coronavirus India Update: देश में कोरोनावायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं जो 93 लाख के करीब पहुंच गए हैं। ऐसे में देश COVID-19 Vaccine का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच Pune के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) ने Covishield Vaccine के प्रोडक्शन का काम और तेज कर दिया है। कई लाख डोज तैयार है। जैसे ही हरी झंडी मिलती है, सीरम इंस्टीट्यूट का वैक्सीन मार्केट में आ जाएगा। वहीं अब इन सब तैयारियों का जायजा लेने के लिए PM Modi 28 November को पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे। आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया Oxford University और Astrazeneca के साथ मिलकर India में COVID-19 Vaccine Covishield के 3rd Phase Trial पर काम कर रही है। जिसका जायजा अब खुद पीएम मोदी लेंगे।