Coronavirus India Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में फिर एक बार तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। देश की राजधानी में भी कोरोन के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1904 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले दिल्ली में कोरोना के 1,881 नए मामले सामने सामने आए थे। दिल्ली में लगातार पांचवा दिन है दिन है जब 1,500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendar Jain ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों सभी बेड की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी और बेड्स का इंतज़ाम किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, “सरकारी अस्पतालों में बहुत सारे आईसीयू और वेंटिलेटर खाली हैं। प्राइवेट में भी दो या तीन अस्पतालों में कमी हुई है, उसमें भी आज इंतज़ाम कर दिया जाएगा।”
वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 20 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 56,211 में नए मामले सामने आए हैं जबकि 37,028 मरीज ठीक हो गए और 271 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,62,114 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 29 मार्च तक 29,09,50,842 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 11,64,915 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,20,95,855 हो गए हैं, जिनमें 5,40,720 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,13,93,021 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक COVID-19 Vaccine की 6,11,13,354 खुराकें दी जा चुकी हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…