Coronavirus Vaccine Update/ COVID-19 Vaccination Update : भारत (India) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 14,849 नए केस (Coronavirus India Update) सामने आये हैं। वहीं 155 लोगों की जान (Corona Death India) इन 24 घंटों में कोरोना के कारण गई है। इस तरह अब तक इस चीनी वायरस से 1,53, 339 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुल कोरोना के केस अब तक 1 करोड़ 6 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। कोरोनावायरस के यूके स्ट्रेन (UK New Strain Update)के भारत में 150 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 84 हजार के करीब ही हैं। वहीं अब तक 16 लाख के करीब हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन लग चुका है। खास बात ये है कि एक्टिव केस कुल पॉजिटिव केस के महज 1.73 फीसदी रहे गये हैं। भारत का वैक्सीनेशन प्रोगाम कई देशों से तेज चल रहा है, अब तक जो 16 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, भारत अब तक यूएस और यूके से भी आगे है। यूके में 18 दिन में 10 लाख लोगों को टीका लगा था, वहीं यूएस में दस लाख लोगों को टीका 10 दिन में लगा है ।