Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के नए मामलों में फिर एक बार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1,09,77,387 के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 13,993 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 10,307 मरीज ठीक हो गए और 101 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,212 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 19 फरवरी तक 21 करोड़ 2 लाख 61 हजार 480 टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 7.86 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,77,387 हो गए हैं, जिनमें 1,43,127 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,06,78,048 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब देश में 1 करोड़ 7 लाख 15 हजार 204 लोगों को COVID-19 Vaccine लगाई जा चुकी है।
बता दें कि कोरोना के नए मामलों इज़ाफा होने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के अमरावती जिले (Amravati district) में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। प्रदेश में कोरोना के केस में दो महीने में कमी आई थी लेकिन हाल हीं में इसमें थोड़ा उछाल दर्ज किया गया है। अमरावती जिले में लॉकडाउन शनिवार रात 8 बजे से शुरू होगा और यह सोमवार सुबह तक जारी रहेगा। अमरावती के कलेक्टर शैलेश नवल ने वहां के लोगों से कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस नए केस 6 State में बढ़े, 2 दिन नहीं लगेगी Vaccine Maharashtra
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,500 नए केस, 120 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 20 राज्यों व UTs में बढ़े Active Case, कुल आंकड़ा 1,51,708
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,738 नए केस, 138 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Case बढ़े, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों के लिए बनीं हाई-लेवल टीम