Coronavirus India Update: देश में कोरोनावायरस के मामलों अब कम होते हुए दिख रहे हैं। कोरोना के नए मामलों में गिरावट सिलसिला जारी है। देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 6 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 14,849 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15,948 मरीज ठीक हो गए और 155 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,53,339 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 23 जनवरी तक 19,17,66,871 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 7,81,752 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,54,533 हो गए हैं, जिनमें 1,84,408 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,03,16,786 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोनावायरस टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। अभी तक 15,37,190 लोगों को टीक लग चुका है। जिनमें से 3,47,058 लोगों को पिछले 24 घंटे में टीके लगे हैं।
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.83% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.44% फीसदी है। वहीं 1.97% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.81 % है। भारत से ज्यादा कोरोनाकेस अब केवल अमेरिका है। वहीं मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों फिर से बढ़ने लगे हैं। वहीं देश में वैसे भारत में कोरोनावायरस टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया है। कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर को दी जा रही है। वहीं दूसरे समूह में कोरोना वैक्सीन 50 वर्ष से ज़्यादा आयु के लोगो को दी जाएगी साथ ही उन लोगो को भी दी जाएगी जो पहले से किसी रोग से ग्रसित है। इसके बाद अन्य जरुरतमंद लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। वही आपको बात दे कोरोना के लिए वैक्सीनेशन आपकी मर्ज़ी पर है अगर आप चाहते है तो आपको कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,500 नए केस, 120 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 20 राज्यों व UTs में बढ़े Active Case, कुल आंकड़ा 1,51,708
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,738 नए केस, 138 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Case बढ़े, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों के लिए बनीं हाई-लेवल टीम