Coronavirus India Update: देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 20,346 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19,587 मरीज ठीक हो गए और 222 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 6 जनवरी तक 17,84,00,995 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 9,37,590 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए हैं, जिनमें 2,28,083 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,00,16,859 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.35% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.44% फीसदी है। वहीं 2.19% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 2.17% है। भारत से ज्यादा कोरोनाकेस अब केवल अमेरिका है। वहीं मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों फिर से बढ़ने लगे हैं। इन में सबसे ज्यादा बुरा हाल दिल्ली का है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलें बढ़े है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर भी तेजी से काम जारी है।
वहीं 8 जनवरी से कोरोनावायरस वैक्सीनेशन के लिए दूसरा ड्राई रन शुरू होने जा रहा है। पहला ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर देश के 4 राज्यों में हुआ था।। अब दूसरे दौर के ड्राई रन देश के सभी राज्यों में किया जाना है। इस बार ड्राई रन में 125 जिलों में फैले 285 सत्र स्थलों पर ये अभियान चलाया जाएगा। ड्राई रन के दौरान किसी को वैक्सीन तो नहीं दी जाएगी। लेकिन ये टेस्ट किया जाएगा कि सरकार ने टीकाकरण का जो प्लान बनाया है, वह असल में कितना कामयाब होता है। साथ ही सरकार Co-WIN ऐप के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी करेगी। इस दौरान वैक्सीन को स्टोर करने से लेकर लोगों को लगाने तक की पूरी प्रकिया परखी जाएगी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Corona Vaccination India: 2,24,301 को लगी अब तक Coronavirus Vaccine, 447 Side Effect के केस
G7 summit 2021: G7 समिट के लिए PM Modi को UK का न्योता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा – Watch Video
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 15,144 नए केस, 181 लोगों की गई जान – Watch Video
Corona Vaccination in India: PM Modi ने लॉन्च किया Covid-19 टीकाकरण अभियान, देखें पहले दिन के अपडेट