Coronavirus India Update: पीएम मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था. लेकिन अभी तक कोरोना वायरस New Case का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है...132 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय Union health Ministry की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 47,262 नए कोरोना केस आए, हालांकि 23,907 Recovery Rate लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं... देश के 6 राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है...जिनमें महाराष्ट्र,केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात amil Nadu Coronavirus Cases, Punjab Coronavirus Cases, Gujarat Coronavirus Cases शामिल हैं. वहीं देश में अब तक कुल पांच करोड़ आठ लाख वैक्सीन Corona Vaccine की डोज दी जा चुकी है.