Coronavirus India Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ब्रिटेन से आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले अब लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 9 जनवरी को कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। देश में अब नए स्ट्रेन के कुल मामले 82 के पार पहुंच चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 18,222 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19,253 मरीज ठीक हो गए और 228लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,798हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 8 जनवरी तक 17,93,63,405 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 9,35,408 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,31,639हो गए हैं, जिनमें 2,24,190 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,00,56,651लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि देश में कोरोना वैक्सीन लगने की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से होगी। पहले चरण में 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाना है। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स है। जो निशुल्क होगा। इसके बाद 50 साल से अधिक और जिन लोगों की को-मोरबिड उन्हें पहले वैक्सीन दिया जाएगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा की है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 14,256 नए केस, Recovery Rate अब 96.8%
Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar Update: Is Rubina-Abhinav’s Relationship a part of their Gameplay?
Bigg Boss 14 Promo: 22 Jan| Sonali wastes food, Rubina, Arshi and Nikki berates her.
CWC Meeting: Sonia Gandhi की मौजूदगी में हुई बैठक, May में होगा Election- Watch Video