Coronavirus India Update : कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना के मामले 92 लाख के पार पहुंच चुके पिछले 24 घंटे में कोरोना 44,489 नए मामले सामने आए हैं जबकि 36,367 मरीज ठीक हो गए और 524 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 25 नवंबर तक 13,59,31,545 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 10,90,238 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 92,66,706 हो गए हैं, जिनमें 4,52,344 लोगों का उपचार चल रहा है 86,79,138 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.71% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.46 % फीसदी है। वहीं 5.55% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.82% है। आपको बता दें कि, दुनिया में कोरोनासंक्रमित देशों में ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। भारत से ज्यादा कोरोनाकेस अब केवल अमेरिका है। वहीं मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। देश के 8 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन में सबसे ज्यादा बुरी हालत दिल्ली की है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलें बढ़े है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5,246 नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं 99 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक दिन में 5,361 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,45,787 हो गया है। जिसमें से 4,98,780 मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक यहां कुल 8,720 लोगों की मौत हो चुकी है।