Coronavirus India Update: कोरोनावायरस वैक्सीन का Jan 8 को फिर ड्राई रन होगा और जल्द Vaccination भी शुरू हो सकता है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में जहां कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के सिर्फ 18,088 मामले सामने आए हैं और 264 लोगों की मौत हुई है। लगातार 5 दिन से प्रतिदिन आने वाले नए केस 20 हज़ार से कम रहे हैं। वहीँ Active Case भारत में सिर्फ 2,27,546 रह गए है। बता दें कि भारत में अब तक 1,03,74,932 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं एक करोड़ के लगभग लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट 96.36 फीसद पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट 2.19 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन जैसे देशों से काफी कम है। भारत में अब सिर्फ 2,27,546 सक्रिय मामले में हैं। DCGI ने जिन 2 टीकों के सीमित आपात उपयोग की मंजूरी दी है, उनमें Oxford University की Covishield और Bharat Biotech की Covaxin है। राजस्थान में 18 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की कक्षाएं, कोचिंग सेंटर और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए हैं।