COVID-19 News Update 25 March 2021 : कोरोनावायरस (Coronavirus Cases) के मामले पहली बार 6 नवम्बर के बाद देश में 50 हजार के पार हुए हैं। पिछले 24 घंटों के अंदर 53, 476 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus Cases), पंजाब (Punjab Coronavirus Cases), केरल (Kerala Coronavirus Cases), कर्नाटक (Karnataka Coronavirus Cases), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Cases) और गुजरात (Gujarat Coronavirus Cases) से करीब 81 प्रतिशत कोरोना के केस रिपोर्ट हुए हैं। राजधानी दिल्ली (Delhi Coronavirus cases) में भी पिछले 24 घंटों के अंदर 1254 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी बीच कोरोनावायरस के डबल म्यूटेंट वैरियंट (Coronavirus double mutant variant Cases) ने भारत में टेंशन फैला दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 10,787 सैंपल की जांच की गई, इनमें 736 में कोरोना का ब्रिटिश वैरियंट (Corona UK variant) मिला है। वहीं 34 लोगों में दक्षिण अफ्रीका (Corona South Africa Variant) का कोरोना वैरियंट मिला है। 1 व्यक्ति में ब्राजील के कोरोनावायरस वैरियंट (Coronavirus Brazil Variant) की पुष्टि हुई। इन सभी सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। यानि कुल मिलाकर नए वैरिएंट के 771 केस सामने आ चुके हैं। इसी बीच ऑक्सफोर्ड (Oxford) एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca )के वैक्सीन (Vaccine) को लेकर नए नतीजे सामने आए हैं, जिसके अनुसार ये वैक्सीन महज 76 प्रतिशत तक ही बचाव में कारगर है।