Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के पिछले सात दिनों के अंदर चार लाख 56 हजार से अधिक नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि 2447 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण तेजी से बढ़ रहे हैं. लोग सतर्क नहीं हुए तो देश में फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है. देश में आज कोरोना के 81 हजार 466 नए केस दर्ज हुए हैं, जो बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा हैं. कोरोनावायरस रिकॉर्ड 182 दिन बाद टूटा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि Recover Rte 93.68% फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर Positivity Rate 5 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए मामले सामने आए. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. Mumbai में 8646 नए मामले सामने आए | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनको पिछले हफ्ते ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यों के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया है। दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को 15 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार एक अप्रैल को तीसरे चरण के पहले दिन 36 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही अब तक कुल छह करोड़ 87 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है।