Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के नए मामले 22% बढ़े हैं जिसके साथ ही Active Case का आंकड़ा बढ़कर 1,70,126 हो गया है। भारत में Coronavirus Total Cases 1,11,39,516 हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,989 New Case सामने आए हैं। इस दौरान देश में 98 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। देश में एक बार फिर से कोरोना के एक्टिव केस बढ़ गए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1768 एक्टिव केस बढ़े हैं। भारत में एक्टिव दर 1.53% हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 13,123 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 97.06% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.41% है। सरकार ने बताया कि पांच राज्यों में ही 80.33 फीसद नए मामले हैं। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र , केरल, पंजाब में नए मामले शामिल हैं। इन तीन राज्यों के साथ ही चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में संक्रमण की दर दो फीसद है, जो राष्ट्रीय संक्रमण दर से अधिक है।वहीं महाराष्ट्र में (Coronavirus Maharashtra Update) कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है...इसी के साथ ही देश के कई बड़े राज्य अब भी कोरोना वायरस की चपेट में है... ऊधर देश में कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान (Coronavirus Vaccination In India) का दूसरा चरण शुरू हो गया है. देश में अबतक डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। गौरतलब है कि बीते 2 हफ़्तों में Americas, Europe और Southeast Asia. में कोविद 19 केस में बढ़ोतरी हुई है। WHO के अनुसार बढ़ते आकंड़ों का कारण पाबंदियां हटाना और लोगों का लापरवाह होना हो सकता है।
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 3,32,730 नए केस, PM Modi संग बैठक में राज्यों ने जताई चिंता
Coronavirus India Update: PM Modi की कोरोना को लेकर Meetings के बीच बंगाल दौरा हुआ रद्द- Watch Video
Coronavirus India Update: Maharashtra में कोरोना के 67 हजार नए मामले आए सामने- Watch Video
Coronavirus India Update: प्रधानमंत्री मोदी ने की Oxygen Crisis पर की बैठक- Watch Video