Coronavirus India Update: कोरोना मामलों ने भारत में अबतक के सारे रिकॉर्ड Corona Second wave Update तोड़ दिए हैं. दूसरी बार देश में एक दिन में एक लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय Union health ministry की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए (Corona Cases) कोरोना केस आए और 630 लोगों की (Coronavirus April 7 2021 Update)जान चली गई है. हालांकि 59,856 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को एक लाख तीन हजार नए कोरोना केस आए थे.