Coronavirus India Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोनावायरस पर एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट के फैसले के अनुसार, दिल्ली में हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। आदेश में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति कार में भी बैठा है तब भी उससे मास्क पहनना होगा। कोर्ट का कहना है कि मास्क एक 'सुरक्षा कवच' के रूप में कार्य करता है जो कोरोना के प्रसार को रोकता है।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि मास्क पहनने को अहं का मुद्दा नहीं होना चाहिए। यह कोविड-19 संक्रमण से स्वयं और दूसरों के बचाव का तरीका है। बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर 5100 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी वाले दूसरे राज्यों जैसे महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है। सीएम केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन कोई हल नहीं है। ऐसे में नाइट कर्फ्यू के जरिए मूवमेंट पर थोड़ी रोक लगाने की कोशिश की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 28 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 1,15,736 में नए मामले सामने आए हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है। इस दौरान 59,856 मरीज ठीक हो गए और 630 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 6 अप्रैल तक 25,02,31,269 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 12,11,612 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,28,01,785 हो गए हैं, जिनमें 8,38,650लोगों का उपचार चल रहा है। 1,17,92,135लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक COVID-19 Vaccine की 8,31,10,926 खुराकें दी जा चुकी हैं।
मास्क नहीं पहनने पर दिल्ली पुलिस से बदतमीजी करने वाला कपल अरेस्ट, जानें क्या है पूरा मामला
Coronavirus India Update: दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफतार, क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन? – Watch Video
Coronavirus Updates: Delhi में आए 500 से अधिक मामले, Mask न पहनने पर ₹ 2,000 का चालान – Watch Video
Oats for Hair Problems: इस तरह करें Oats का इस्तेमाल, बाल झड़ने की समस्या होगी कम- Watch Video