Coronavirus India Update : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 16,500 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 12,179 मरीज ठीक हो गए और 120 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,705 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 25 फरवरी तक 21,46,61465 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,31,807 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए हैं, जिनमें 1,55,986 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,07,50,680 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। देश में अभी तक कुल 1,21,65,598 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.17% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.99 % फीसदी है। वहीं 1.26% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.25 % है। भारत से ज्यादा कोरोनाकेस अब केवल अमेरिका है। वहीं मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों फिर से बढ़ने लगे हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Record 2,95,041 केस, Double Mutants पर प्रभावी Covaxin : ICMR
Coronavirus India Update: देश में पिछले 24 घंटो में 2,59,170 नए केस, 1,761 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के आए 2,73,810 केस, Delhi, Rajasthan में लॉकडाउन, UP बेहाल
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के आए Record 2,61,500 केस, PM Modi ने की COVID-19 पर Meeting