भारत में Coronavirus मामलों की संख्या 1,06,39,684 है (Coronavirus India Update). साथ ही देश में लगातार दूसरे दिन 15 हजार से कम Coronavirus Case आए हैं. पिछले 24 घंटो में 14,256 New Coronavirus Case सामने आए. इस संक्रमण से Recovered Cases 10,300,838 है और सक्रिय मामले भी अब 2 लाख से कम होने लगे हैं. कुल सक्रिय मामलों (Active Case) की संख्या अब 1,85,662 है. वहीँ मरने वालों की संख्या अब 1,53,184 हो गई है. इस बीच Recovery Rate अब 96.8% हो गया है. ICMR के मुताबिक संक्रमण के लिए अब तक 19,09,85,119 सैम्पल्स की जांच की जा चुकी है. Coronavirus के मामलों के बीच देशव्यापी टीकाकरण (Vaccination Drive) के अंतर्गत अब तक लगभग 14 lakh यानी 13,90,592 लोगों को टीका लग चूका है. लेकिन दूसरी तरफ खबरों की मानें तो 26 और 27 जनवरी को टीकाकरण (vaccination) अभियान नहीं होगा. राज्य केंद्रीय मंत्रालय के निर्देशानुसार 26-27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान से ब्रेक ले सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के निर्देश अनुसार गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर राज्यों को टीकाकरण करने से रोका गया है. इस ब्रेक का उपयोग राज्य के अधिकारियों द्वारा COVID-19 Vaccine भंडार की जांच करने और उनके डेटाबेस की समीक्षा करने के लिए किया जाएगा. अन्य वैक्सीन (vaccine) की बात करें तो न्यूज़ एजेंसी Reuters के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि संगठन ने कोरोना वैक्सीन के 40 मिलियन खुराकों के लिए फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) के साथ एक समझौता किया और ये विश्वास जताया कि संगठन के COVAX कार्यक्रम के तहत वो अगले महीने से हर महीने गरीब और निम्न-मध्यम आय वाले देशों में टीके पहुंचाने में सक्षम होगा. वैश्विक रूप से कोरोनवायरस से 9.76 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और अब तक 20.97 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 20 राज्यों व UTs में बढ़े Active Case, कुल आंकड़ा 1,51,708
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 16,738 नए केस, 138 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Case बढ़े, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों के लिए बनीं हाई-लेवल टीम
Coronavirus Maharashtra Update: पिछले 24 घंटो में 14,037 नए केस, 104 की मौत - Watch Video