Coronavirus India Update: भारत में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 15,968 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17,817 मरीज ठीक हो गए और 202 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 12 जनवरी तक 18,34,89,114 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,36,227 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए हैं, जिनमें 2,14,507लोगों का उपचार चल रहा है। 1,01,29,111 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.51% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.44% फीसदी है। वहीं 2.13 % मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 2.21% है। भारत से ज्यादा कोरोनाकेस अब केवल अमेरिका है। वहीं मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों फिर से बढ़ने लगे हैं। इन में सबसे ज्यादा बुरा हाल दिल्ली का है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलें बढ़े है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर भी तेजी से काम जारी है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…