Coronavirus India Update: PM Modi कोरोनावायरस टीकाकरण की शुरुआत के साथ CoWin App भी लांच करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े देशव्यापी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कोविड 19 वैक्सीन की डोज लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए PMO ने बताया कि पीएम मोदी 16 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ के दौरान सभी राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों में कुल 3006 सत्र साइटें वस्तुतः जुड़ी हुई होंगी। 16 जनवरी को प्रत्येक सत्र स्थल पर लगभग 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाना है।
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 13,203 नए केस, Kumbh में COVID-19 Test के बिना No Entry
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस केस 1 करोड़ 6 लाख के पार, Vaccination में UK, US से आगे भारत
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 14,256 नए केस, Recovery Rate अब 96.8%
Coronavirus India Update: 10 लाख से ज़्यादा लोगों को Vaccine, PM मोदी ने की लाभार्थियों से बात
Mumbai से Covishield Vaccine म्यांमार-सेशेल्स और मॉरिशस भेजी गई, विमान ने भरी उड़ान – Watch Video