Coronavirus India Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। होली पर कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्यों की टेंशन बढ़ा दी है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि होली पर अगर सावधानी नहीं बरती गई तो यह सुपर स्प्रेडर साबित हो सकता है। इसलिए राज्यों सरकार ने होली को लेकर कई तरह के निर्देश जारी किए हैं। Maharashtra सरकार ने लोगों से अपील की है कि घर में रहकर ही होली मनाएं।
वहीं बिहार सरकार ने होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी है। मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप में ये फैसला लिया गया है। घरों में होली मिलन पर रोक नहीं रहेगी, लेकिन सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की बात करें तो, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 16 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 40,715 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 29,785 मरीज ठीक हो गए और 199 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 21 मार्च तक 23,13,70,546 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,80,655 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,16,86,796 हो गए हैं, जिनमें 3,45,377 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,11,81,253 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।