Coronavirus India Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच चुके हैं। वहीं देश में टीकाकरण अभियान का दूसर चरण आज से शुरू हो गया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के AIIMS में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली। पीएम मोदी ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की पहली खुराक ली है।
बता दें कि आज से कोरोना के टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इस अभियान की शुरुआत में पीएम ने कोरोना वैक्सीन की खुराक खुद ली। इसके साथ ही लोगों को संदेश भी दिया। वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों से भारत को कोरोना मुक्त करने में योगदान देने की बात कही है।
दूसरे चरण के शुरू होते ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुद भी वैक्सीन लगवाई। सीएम नीतीश ने पटना के आईजीआईएमएस में वैक्सीन की पहली ली है। वैक्सीन लेने के बाद सीएम को वे 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन में रखा गया। सीएम के साथ उनके दो मंत्री ने भी कोरोना वैक्सीन लगावाई है।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन भी है। इस खास मौके पर जदयू बिहार में विकास दिवस मना रही है। बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार और अन्य विधायक गरीब लोगों में बुके भेंट देकर बधाई दी है। वहीं सीएम ने आज एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी।
वैक्सीन लगने पर AIMIM के अध्यक्ष Asaduddin Owaisi ने पीएम की तारीफ की है लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन पर कई सवाल भी उठाए हैं। Asaduddin Owaisi ने कहा कि, "देश में सबको कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है, चाहे वो कोवीशील्ड हो या कोवैक्सीन, प्रधानमंत्री ने लिया और लेकर देश को बताया कि सबको वैक्सीन लेना है, मेरा मोदी सरकार से सवाल है कि जर्मनी की सरकार ने कहा है कि जो कोवीशील्ड है जिसको ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका बनाती है और जिसका अधिकार उन्होंने भारत में सीरम को दिया है, ऐस्ट्राजेनेका का डो डाटा है वो कहता है कि वैक्सीन 18-64 वर्ष आयु के लिए अच्छा है, 64 से ऊपर आयु के लिए उतना असरदार नहीं है। हम मोदी सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या ये बात सच है" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 3,32,730 नए केस, PM Modi संग बैठक में राज्यों ने जताई चिंता
Coronavirus India Update: PM Modi की कोरोना को लेकर Meetings के बीच बंगाल दौरा हुआ रद्द- Watch Video
Coronavirus India Update: Maharashtra में कोरोना के 67 हजार नए मामले आए सामने- Watch Video
Coronavirus India Update: प्रधानमंत्री मोदी ने की Oxygen Crisis पर की बैठक- Watch Video