Coronavirus India Vaccination Dry Run: देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ के पार पहुंच चुके हैं। आज देश के 33 राज्यों के 763 जिलों में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की तैयारी के Dry Run का आज दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इस Dry Run में राज्य, जिला, प्रखंड और अस्पताल स्तर के अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन के सभी पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। इस ड्राई रन का मकसद ये है कि vaccination का dry run करना है ताकि जल्द से जल्द vaccination की पूरी तैयारी की जा सके।
इससे पहले मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि पहले जिन 4 प्रदेशों में ड्राई रन हुआ था, उससे काफी सबक मिले हैं। उन्हें ध्यान में रखकर पूरे देश में ड्राई रन करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूर्वाभ्यास 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी प्रदेशों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हो रही बैठक में कल कहा था कि, हमने सबसे पहले चार राज्य में ड्राई रन किया था उन चार राज्यों से मिले फीडबैक में हमने सुधार किए। आज यानि आज 8 जनवरी को 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, “कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का उद्देश्य वास्तविक टीकाकरण कार्यक्रम का अभ्यास करना है।”
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस केस 1 करोड़ 6 लाख के पार, Vaccination में UK, US से आगे भारत
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 14,256 नए केस, Recovery Rate अब 96.8%
Coronavirus India Update: Coronavirus टीकाकरण के 7 दिन पूरे, पिछले 24 घंटों में 152 मौत- Watch Video
Coronavirus India Update: 10 लाख से ज़्यादा लोगों को Vaccine, PM मोदी ने की लाभार्थियों से बात
Coronavirus India Update: PM Modi, CM समेत इन लोगों को लगेगी COVID-19 वैक्सीन- Watch Video