Coronavirus India Vaccination: देश में आज से कोरोना टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। कोरोना ने साल 2020 के मार्च से ही लोगों को परेशान कर रखा है। लेकिन अब भारत में vaccination की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए इस अभियान की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज सुबह 10.30 बजे टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को 3006 वैक्सीन सेंटरों पर लोग लाइव देख पाएंगे।
टीकाकरण के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है, 'मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। मैं आभारी रहूंगा अगर वे स्पष्ट कर सकते हैं कि इसका क्या मतलब है। क्या मुझे इसे लेना चाहिए? अभी तक मेरे पास कोई इमरजेंसी वाली स्थिति नहीं है, लेकिन एक वॉलेंटियर बनकर बहुत खुशी होगी।'
वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'स्पष्ट वर्गीकरण इसलिए किया गया है ताकि दोनों वैक्सीन आपस मे मिक्स-अप न हो। लाभार्थी को पहली डोज जिस वैक्सीन की लगी है, दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगे। जिस टीकाकरण केंद्र पर कोविशील्ड लगेगी, उस पर सिर्फ कोविशील्ड लगेगी और जिस पर कोवैक्सीन लगेगी वहां सिर्फ कोवैक्सीन ही लगेगी।'