Coronavirus India Update: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों का दो हफ्ते के अंदर Corona Vaccination करने का निर्देश दिया है। देश में कोरोना रोधी टीके की 6,51,17,896 से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी हैं। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (COVID-19 Second Wave) आ चुकी है और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना का प्रकोप चरम पर है। देश एक बार फिर Lockdown की ओर बढ़ रहा है। जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र (Maharashtra), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), कर्नाटक (Karnataka), पंजाब ( Punjab), केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu), गुजरात (Gujarat), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) शामिल हैं। इन 8 राज्यों से 84.61 प्रतिशत नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। 172 दिन बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. लगातार आठवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 72,330 नए कोरोना केस आए और 459 लोगों की जान चली गई है |