Coronavirus Vaccine news: देश में कोरोनावायरस के टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। कोरोना के टीकाकरण को पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। टीकाकरण के लिए राज्यों ने लगभग तैयारी पूरी कर लही है। एमपी के सभी प्रमुख जिलों में कोरोना वैक्सीन पहुंच चुकी है। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “कोवैक्सीन और कोविशील्ड, दोनों वैक्सीन पूरी तरह से टेस्ट की गई हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने उन्हें सभी पैमानों पर चेक किया है और उसके बाद ही उनके इस्तेमाल का फैसला किया गया है। दोनों वैक्सीन सुरक्षित हैं और दोनों में कोई अंतर नहीं है। दोनों शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा करती हैं और एंटीबॉडी बनाती हैं।”
सीएम ने आगे बताया कि “वैक्सीन लगने के तुरंत बाद ही शरीर में एंटीबॉडीज नहीं बनेंगी. वैक्सीन की पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज मिलेगी और इसके 14 दिन बाद एंटीबॉडीज डेवलेप होंगी। दो डोज लगवाना अनिवार्य है।” बता दें कि सरकार अगले 6 से 8 महीने में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है। पहले चरण में टीकाकरण Health Care workers को दिया जाएगा। दूसरे चरण में Front Line Workers का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं तसीरे चरण में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाना है।
वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ पांच लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 16,946 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17,652 मरीज ठीक हो गए और 198 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 13 जनवरी तक 18,42,32,305 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 7,43,191 नमूनों की जांच की गई। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…