Coronavirus Vaccine Update: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके है। देश में vaccination का काम 16 जनवरी से शुरु हो रहा है। अभी तक देश में 54 लाख 72 हजार से ज्यादा वैक्सीन चयनित स्टोर्स पर पहुंच चुकी है। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने फिर एक बार मोदी सरकार से अपील की है कि, देश भर में लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाए। सीएम ने आगे कहा कि, “मैंने मोदी सरकार से अपील की थी कि हमारा देश बहुत गरीब है और ये महामारी 100 साल में पहली बार आई है। देश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इसका खर्च नहीं उठा सकते हैं। हम देखते हैं कि मोदी सरकार क्या करती है। केंद्र सरकार अगर मुफ्त में वैक्सीन नहीं देती है तो जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली के लोगों के लिए इसको मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे।”
वहीं देश में कोरनो के मामले की बात की जाए तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 15,968 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17,817 मरीज ठीक हो गए और 202 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 12 जनवरी तक 18,34,89,114 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,36,227 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए हैं, जिनमें 2,14,507लोगों का उपचार चल रहा है। 1,01,29,111 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…