Coronavirus Vaccine Update: कोलकाता के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आईसीएमआर-एनआईसीईडी में COVAXIN के तीसरे चरण के परीक्षण की आज (02 दिसंबर) को शुरूआत की। उन्होंने कोरोना संकट से ‘‘प्रभावी तरीके से निपटने’’ के लिए देश के नेतृत्व की सराहना की। धनखड़ ने बोला कि देश में बनाए जा रहे वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए देश के 24 केंद्रों में एनआईसीईडी को भी चुन लिया गया है और भरोसा जताया गया है कि सही से यह प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना महामारी से निपटने में भारत ने काफी अच्छा काम किया है। इसका पूरा श्रेय देश के दूरद्रष्टा नेतृत्व को जाता है। ’’
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में कोरोना के मामले 94 लाख के पार पहुंच चुके पिछले 24 घंटे में कोरोना 36,604 नए मामले सामने आए हैं जबकि 43,062 मरीज ठीक हो गए और 501 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,37,621 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 1 दिसंबर तक 14,24,45,949 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 10,96,651 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 94,99,414 हो गए हैं, जिनमें 4,28,644 लोगों का उपचार चल रहा है 89,32,647 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.03% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.45% फीसदी है। वहीं 4.60% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 3.33% है।
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 14,256 नए केस, Recovery Rate अब 96.8%
Coronavirus India Update: Coronavirus टीकाकरण के 7 दिन पूरे, पिछले 24 घंटों में 152 मौत- Watch Video
Coronavirus India Update: 10 लाख से ज़्यादा लोगों को Vaccine, PM मोदी ने की लाभार्थियों से बात
Coronavirus India Update: PM Modi, CM समेत इन लोगों को लगेगी COVID-19 वैक्सीन- Watch Video