Coronavirus Vaccine Update: Coronavirus के खिलाफ आज से लड़ाई शुरू हो गई है। vaccination का काम 16 जनवरी से शुरु किया जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए Covishield वैक्सीन की पहली खेप आज सुबह ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' से पुणे हवाई अड्डे के लिए भेजा गया। यहां से इस वैक्सीन को देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंचाया जाएगा। सबसे पहले इसकी खेप राजधानी दिल्ली पहुंची है। कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप में कुल 38 बक्से हैं जो पुणे से दिल्ली पहुंचे। बक्सों का कुल वजन 1088 किलो था। स्पाइसजेट की फ्लाइट 8937 से वैक्सीन दिल्ली पहुंची।
बता दें इससे पहले पुरी ने ट्वीट किया, ”वैक्सीन का मूवमेंट शुरू हो गया है। स्पाइसजेट और गोएअर के दो विमान पुणे से दिल्ली और चेन्नई के लिए रखना हो गए।” स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा, ”मुझे खुशी है कि कोविड वैक्सीन की पहली खेप लेकर स्माइसजेट मंगलवार को उड़ान भर रहा है। 34 बक्सों और 1088 किलो वजन की पहली खेल को पुणे से दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट 8937 के जरिए रवाना किया गया।” सिंह ने आगे कहा कि स्पाइसजेट आज भारत के कई अन्य शहरों में भी Covishield वैक्सीन की खेप पहुंचाएगी। इनमें शामिल हैं गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर, बेंगलूरु, पटना और विजयवाड़ा।
वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी है कि शनिवार से शुरू हो रहे Vaccination के पहले फेज में दिल्ली के 89 अस्पतालों में वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। कोरोना के कहर से बचाव के लिए लगने वाली वैक्सीन राजधानी में 16 जनवरी से शुरू होगी। इस vaccination का कार्यक्रम हेल्थवर्कर्स से शुरू किया जाएगा। यानी कि सबसे पहले डॉक्टर्स और नर्सों को वैक्सीन लगेगी।