Coronavirus Vaccine Update : Coronavirus के खिलाफ vaccination का अभियान शुरू होने जा रहा है। vaccination का काम 16 जनवरी से शुरु किया जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए Covishield वैक्सीन की पहली खेप देश के अगल-अलग हिस्सों में पहुंचने लगी है। इसमें सबसे पहले इसकी खेप राजधानी दिल्ली पहुंची है। हैदराबाद से कोवैक्सीन के तीन बॉक्स दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। इन बॉक्स का वजह 80.5 किलोग्राम है। पहली खेप सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली पहुंची है। इससे पहले पुरी ने ट्वीट किया, ”वैक्सीन का मूवमेंट शुरू हो गया है। स्पाइसजेट और गोएअर के दो विमान पुणे से दिल्ली और चेन्नई के लिए रखना हो गए।” स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने कहा, ”मुझे खुशी है कि कोविड वैक्सीन की पहली खेप लेकर स्माइसजेट मंगलवार को उड़ान भर रहा है। 34 बक्सों की पहली खेल को पुणे से दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट 8937 के जरिए रवाना किया गया।” सिंह ने आगे कहा कि स्पाइसजेट आज भारत के कई अन्य शहरों में भी Covishield वैक्सीन की खेप पहुंचाएगी। इनमें शामिल हैं गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर, बेंगलूरु, पटना और विजयवाड़ा।
वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 15,968 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17,817 मरीज ठीक हो गए और 202 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,529 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 12 जनवरी तक 18,34,89,114 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,36,227 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,95,147 हो गए हैं, जिनमें 2,14,507लोगों का उपचार चल रहा है। 1,01,29,111 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…