Coronavirus India Update: भारत में 16 January से दुनिया के सबसे बड़े Vaccination Caimpaign की शुरुआत होने जा रही है। इसी कड़ी में 12 जनवरी की सुबह Serum Institute Of India ने अपनी Vaccine Covishield की पहली खेप Pune से देश के 13 शहरों में भेजी। हालांकि सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ Adar Poonawalla ने कोवीशिल्ड की कीमत (Covishield Price) को लेकर भी एक अहम बात साफ की।वहीं Union Health Secretary Rajesh Bhushan ने भारत में Covishield और Bharat Biotech Covaxin की कीमत बताते हुए ये भी बताया कि इनके मुकाबले विदेशों में मिल रही कोरोना वैक्सीन कितनी महंगी है। बता दें कि कोरेनावयारस के नए केस जून के बाद सबसे कम आए हैं। Health Ministry के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12,584 New COVID-19 Case दर्ज हुए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,79,179 हो गई है।ब तक 1011294 Recover हो चुके हैं और Recovery Rate 96.49% हो गया है। देश में Active Case 2,16,558 रह गए हैं।
Corona Vaccination India: 2,24,301 को लगी अब तक Coronavirus Vaccine, 447 Side Effect के केस
G7 summit 2021: G7 समिट के लिए PM Modi को UK का न्योता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा – Watch Video
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 15,144 नए केस, 181 लोगों की गई जान – Watch Video
Corona Vaccination in India: PM Modi ने लॉन्च किया Covid-19 टीकाकरण अभियान, देखें पहले दिन के अपडेट