Coronavirus Update: देेश दुनिया में कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और सभी को कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine Update) का बेसब्री से इंतजार है। वहीं India में COVID-19 Vaccine का सभी को इंतजार है क्योंकि जिस तरह से यहां Coronavirus के मामलों में इजाफा हुआ है वो चिंताजनक है। Health Ministry के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 36,604 New Coronavirus Case सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 94,99,414 हो गई है। अब Active Case 4,28,644 हैं। वहीं Recovery Rate 94.03% है। वहीं ब्रिटेन (Britain) ने फाइजर और बायोटेक (Pfizer-BioNTech) की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है और UK में अगले हफ्ते से Pfizer की Coronavirus Vaccine लोगों को लगाने के लिए उपलब्ध होगी। वहीं बात करें भारत की तो यहां भी वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। इस बीच Bharat Biotech द्वारा विकसित की गई COVAXIN के Phase-3 Trial का West Bengal और Karnataka में बुधवार से शुरू हो गया है।जानें कोरोनावायरस की स्थिति और वैक्सीन से जुड़े देश-दुनिया के 5 बड़े Updates।
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 14,256 नए केस, Recovery Rate अब 96.8%
Coronavirus India Update: Coronavirus टीकाकरण के 7 दिन पूरे, पिछले 24 घंटों में 152 मौत- Watch Video
Coronavirus India Update: 10 लाख से ज़्यादा लोगों को Vaccine, PM मोदी ने की लाभार्थियों से बात
Coronavirus India Update: PM Modi, CM समेत इन लोगों को लगेगी COVID-19 वैक्सीन- Watch Video