COVID-19 Vaccination in India: देश में आज से कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ। कोरोना ने साल 2020 के मार्च से ही लोगों को परेशान कर रखा है। लेकिन अब भारत में vaccination की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए इस अभियान की शुरूआत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज सुबह 10.30 बजे टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को 3006 वैक्सीन सेंटरों पर लोगों ने लाइव देखा।
देश का पहला कोरोना टीका दिल्ली के AIIMS के Sanitation Worker Manish Kumar को लगाई गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई।
टीकाकरण अभियान शुरू करने के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की, वो बोले आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग विशेष प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे। आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं। लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं। मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी।